सरायपाली

सरायपाली:ट्रक ने बाईक सवार को मारी ठोकर… तीन घायल

सरायपाली (काकाखबरीलाल).शहर के मुख्य मार्ग पर शीतला माता मंदिर केपास आज एक ट्रक की ठोकर से बाईक सवार तीन लोग घायल हो गए। समय पर एम्बुलेंस सेवा नहीं मिल पाने की वजह से लगभग आधे घण्टे पर वे सड़क पर तड़पते रहे, आखिरकार एक निजी एम्बुलेंस से उन्हें इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया।

प्रत्यक्ष दर्शियों से मिली जानकारी अनुसार सूरज चौहान उम्र 21 वर्ष, राजेश उम्र 19 वर्ष एवं हीराधर उम्र 20 वर्ष तीनों निवासी ग्राम आंवलाचक्का किसी कार्य से एक मोटरसायकल में सरायपाली आए हुए थे। इसी दौरान दोपहर लगभग 12 बजे शहर के महलपारा स्थित शीतला माता मंदिर के पास एक ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उनके बाईक को ठोकर मार दी। इससे तीनों बाईक सवार गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आयी थीं। स्थानीय लोगों द्वारा 108 एम्बुलेंस वाहन को फोन किया गया, लेकिन किसी मरीज को लेकर महासमुंद जाने के कारण एम्बुलेंस वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया।

इस बीच लगभग आधे घण्टे तक वे घायल अवस्था में ही सड़क के किनारे तड़पते रहे। आखिरकार एक निजी एम्बुलेंस से उन्हें शासकीय अस्पताल  इलाज हेतु पहुँचाया गया, जहाँ से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर किया गया है।
इस संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ व्ही ए के कोसरिया से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ट्रक की ठोकर से घायल तीनों बाईक सवारों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। उन्हें गंभीर चोटें आयी थी, जिसके कारण आगे के इलाज हेतु उन्हें रायपुर रिफर किया गया है।

नहीं रूक रहा है दुर्घटनाओं का सिलसिला 

शहर में लगातार भारी माल वाहक वाहनों के आने-जाने के कारण हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसे देखते हुए आमजनों सहित शहर के अनेक गणमान्यजनों के द्वारा पुलिस व प्रशासन से शहर के भीतर भारी वाहनों के आने पर रोक लगाने की मांग की जाती रही है। इसके बावजूद इन वाहनों पर रोक नहीं लगने के कारण शहर के भीतर दुर्घटनाओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है। पूर्व में भी अग्रसेन चौक के पास ट्रक की ठोकर से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा कई बार वाहनों की ठोकर से लोग घायल हुए हैं और अनेक मवेशियों की भी मौतें हो चुकी हैं। आखिरकार इस तरह की घटनाएँ कब रूकेंगी, इसे लेकन शहर वासियों में भी चिंता देखी जा रही है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!