नौकरी: 8 वीं पास के लिए यहां निकली भर्ती

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) में नौकरी सर्च कर रहे उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन अवसर है. इसके लिए बीसीसीएल ने ड्राइवर (टी) कैट- II के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार बीसीसीएल के इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bcclweb.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. बीसीसीएल के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने की चाहत रखते हैं, तो वे 29 अप्रैल तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से संगठन में कुल 59 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी बीसीसीएल में काम करना चाहते हैं, तो दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
बीसीसीएल में कौन कर सकता है आवेदनउम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें लॉरी क्लीनर/असिस्टेंट या कंपनी का कोई अन्य स्थायी कर्मचारी होना चाहिए. इसके अलावा कक्षा आठवीं पास होने के साथ ही भारी वाहन का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
बीसीसीएल में ऐसे मिलेगी नौकरीउम्मीदवारों का चयन ट्रेड/एप्टीट्यूड टेस्ट में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा 100 अंकों की होगी. उम्मीदवार को उसके ड्राइविंग स्किल, वाहन से परिचित होने और यातायात नियमों और विनियमों के नॉलेज का टेस्ट भी लिया जाएगा.
ऐसे करें आवेदनबीसीसीएल के इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उन्हें सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं और विधिवत सत्यापित कर सकते हैं. इसके बाद भरे हुए फॉर्म को नियंत्रण प्राधिकारी, एपीएम/एचओडी डिप्टी, एचओडी, एनईई के कार्यालय को भेजना होगा.