जिले में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना प्रारंभ.
जिले के शहरी क्षेत्र में 13 हजार 257 एवं ग्रामीण क्षेत्र के एक लाख 73 हजार 967 पात्र परिवार होंगे लाभान्वित
पंजीकृत अस्पताल में पांच लाख रूपए तक के मिलेगी ईलाज की सुविधा
जिले में 16 सितंबर 2018 से आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना प्रारंभ हो चुका है।
इस योजना के तहत जिले कें शहरी क्षेत्र में 13 हजार 257 एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 73 हजार 967 पात्र परिवार है। जिसमें पात्र हितग्राही परिवार पंजीकृत अस्पताल में उपचार प्राप्त कर सकेगें। बीमार होने पर पात्र मरीज, पूर्व में जारी स्मार्ट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, एवं राशन कार्ड के माध्यम से पंजीकृत अस्पताल में ईलाज प्राप्त कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रूपए तक के नगद रहित ईलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है।
योजना में पात्र प्रत्येक हितग्राही परिवार को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड प्राप्त होने तक वे स्मार्ट कार्ड के माध्यम से योजना के तहत उपचार प्राप्त कर सकते हैे। जैसे समान्य प्रसव के लिए 10 हजार, ऑपरेशन से प्रसव के लिए 18 हजार 500, हर्निया के उपचार केे लिए 15000, मोतियाबिंद के उपचार के लिये 6000 इस प्रकार उपचार के लिए पूर्व से विभिन्न 1311 बिमारियों के लिए पैकेज निर्धारित किया गया है। योजना में अस्पतालों का पंजीयन जारी है, यदि कोई चिकित्सालय आयुष्मान भारत योजना के तहत् पंजीयन कराना चाहता है, तो उन चिकित्सालयों से अपील है कि शासन के वेबसाइ में रजि. अवश्य करें।
अधिक जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर 104 में किसी भी समय फोन करें या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महासमुंद से संपर्क किया जा सकता है।