सरायपाली:कांच के टूटे बाटल से वार




सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में तपश्विनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नंबर 07 बैदपाली रोड़ ताजनगर झिलमिला सरायपाली में रहती है । साक्षर है दिनांक 15.03.24 के दोपहर को अपने घर पर अपने बेटी रूचिका महापात्र के साथ थी । घर तथा मंझली बहन तिलोतमा मिश्रा का घर आपस में लगा हुआ है। बहन के लड़का गणेश ऊर्फ राहुल मिश्रा अपने पारिवारिक बातों को लेकर अपने मां से बहस कर रहा था उसी समय जाकर दरवाजा के पास खड़ी होकर समझाइस दे रही थी। किंतु गणेश ने कोई बात नहीं सुना और गंदी गंदी गाली देने लगा उसका उच्चारण नहीं कर सकती तथा किसी को नहीं छोड़ूंगा बोलकर धमकी देकर गणेश अपने हाथ में कांच का बाटल पकड़कर घर से भाग रहा था और पास आकर दाहीने पैर के टखने को कांच के टूटे बाटल से मार दिया। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506(B)-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.



























