महासमुंद:ट्रक के ठोकर से कार क्षतिग्रस्त



महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में प्रकाश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 14 शंकर नगर महासमुन्द का रहने वाला है, आरर्मी रिटायर्ड है। दिनांक 09.03.2024 को अपनी होन्डा कार क्रमांक CG10AX1197 से अपनी पत्नी गायत्री देवी के साथ रायपुर के लिये निकला था। अपनी कार में पट्रोल डलाने के लिये पुलिस पेट्रोल पम्प महासमुन्द NH 353 रोड पुलिस पेट्रोल टंकी के पास करीब 09.45 बजे पहुंचा था कि पिछे से आ रही ट्रक क्रमांक CG06GM 6472 के चालक द्वारा अपनी ट्रक को अपेक्षापूर्ण चलाते हुये कार को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे मानव जीवन संकट उत्पन्न हो गया था। एक्सीडेंट से स्वयं को एवं पत्नी को कोई चोट नही लगा है। एक्सीडेंट से कार का ड्रायवर साईड डोर, साईड ग्लास एवं बोनट क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने279-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है. 


























