आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में निकली भर्ती 23 दिसंबर को वाक इन इंटरव्यू

छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के हर ब्लाक में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का फैसला किया है। सूरजपुर जिले भी राज्य सरकार ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल संचालित कर रही है। यहां के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षक सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकली है।यदि आप एजुकेशन के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे है तो सरकारी नौकरी पाने का ये सुनहरा अवसर है। रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इस हेतु इच्छुक आवेदक 23 दिसम्बर 2021 को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र एवं समस्त प्रमाण-पत्रों की मूलप्रति तथा एक सेट स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रारूप विज्ञापन तथा विस्तृत निर्देश जिले की वेबसाईट www.surajpur.nic.in में देख सकते हैं।






















