सरायपाली: एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन



सरायपाली: स्वर्गीय राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सराईपाली में प्राचार्य श्री पी के भोई के मार्गदर्शन एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बजट एवं आर्थिक सर्वेक्षण विषय पर एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया ,जिसमे मुख्य अतिथि श्री मकरध्वज राणा ,सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र शासकीय नवीन महाविद्यालय पिरदा थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री पी के भोई द्वारा की गयी।बजट क्या है आम जनता के लिए इसके क्या मायने है इसकी शुरूआत कब हुई इसके कितने प्रकार होते है इसे कैसे पेश किया जाता है तथा आम जनता को इसके बारे मे जानना क्यों आवश्यक है इसके बारे मे स्त्रोतवक्ता श्री मकरध्वज राणा सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र शासकीय नवीन महाविद्यालय पिरदा द्वारा विस्तार से बताया गया ।पिछले दिनों महाविद्यालय मे विकसित भारत@2047 युवाओं की आवाज़ के नोडल अधिकारी श्रीमती हेमलता पटेल के मार्गदर्शन में विकसित भारत के तहत महाविद्यालय मे कई प्रतियोगिता जैसे अल्पना,निबंध,भाषण,वादविवाद,एकांकी,नाटक,क्वीज़,व्याख्यान,नारा लेखन,रंगोली जैसे अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिनमे से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थिओ को उत्साहवर्धन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य श्री पी के भोई व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ संध्या भोई के द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर पुरस्कृत किया गया ।इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों सहित बड़ी संख्या मे छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

























