सरायपाली

सरायपाली: फारेस्ट की टीम ने खिताब अपने नाम किया

सरायपाली (काकाखबरीलाल).मां रुद्रेश्वरी क्रिकेट क्लब बैतारी द्वारा विगत 7 से 14 जनवरी तक अंतर्राज्यीय क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया था, जिसमें सीजी फारेस्ट की टीम ने खिताब अपने नाम किया। आठ दिनों तक चलने वाले ड्यज क्रिकेट स्पर्धा में हजारों की तादाद में दर्शक जुटे रहे। मैच को आकर्षक बनाने के लिए ओड़िशा से आयी युवतियों के द्वारा नृत्य प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रही।

14 जनवरी को फाइनल मुकाबला रांची राकम्मेस और सीजी फारेस्ट छत्तीसगढ़ टीम के मध्य खेला गया, जिसमें छत्तीसगढ़ की सीसी फारेस्ट टीम ने 9 विकेट से यह मैच जीत लिया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतीक यादव को मैन आफ द टूर्नामेंट तथा बेस्ट बल्लेबाज का ईनाम दिया गया। ब्रजेश ठाकुर को मैन आफ द मैच तथा बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। वहीं बेस्ट कीपर नीतीन यादव को चुना गया।

खिलाड़ियों के शरीर को फिट रहना आवश्यक-किरण
समापन समारोह में पहुंचे मित्रा फिट क्लब के फाउण्डर किरण साहू, राधाकृष्णन आयल मिल के संचालक बिष्णु अग्रवाल तथा सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। फिट क्लब के कोच श्री साहू ने कहा कि खिलाड़ियों के शरीर को फिट रहना बहुत आवश्यक है। इसके लिए खान पान पर भी विशेष सतर्कता रखना चाहिए। उन्होंने आयोजन की भरपूर सफलता के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। साथ ही कामता पटेल ने विजेता और उपविजेता टीम को अपनी शुभकामनाएं दी। 7 जनवरी को प्रतियोगिता का शुभारंभ संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल, सरपंच वासुदेव मांझी के द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर फुलझर क्रिकेट संघ के संरक्षक कामता पटेल, अध्यक्ष शैलेंद्र साहू, भाजपा नेता धनेश नायक, प्रदीप साहू, जय दूर्गा मोबाइल के संचालक मनीष अग्रवाल, व्यवसायी अंकुर अग्रवाल, पीसीएस सलाहकार युधिष्ठिर साहू, उपाध्यक्ष मनोज नंद, संरक्षक आयोजन समिति सुनील साहू, संयुक्त सचिव मालिकराम पटेल, देवेन्द्र भोई, आशीष शनिकर सहित मां रुद्रेश्वरी क्रिकेट क्लब के सभी सदस्य पदाधिकारी मौजूद थे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!