सिघोडा: शराब विक्रेता के खिलाफ शिकायत



सिंघोड़ा (काकाखबरीलाल).थानांतर्गत ग्राम खरखरी में कुछ महिलाओं के द्वारा एक व्यक्ति को शराब बेचने से मना करने पर उसके द्वारा महिलाओं के साथ गाली गलौच करने का मामला प्रकाश में आया है। महिलाओं के द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत खरखरी के लक्ष्मी नारायण महिला ग्राम संगठन के द्वारा ग्राम में खुलेआम शराब बेच रहे एक व्यक्ति को मना करने पर उसने महिलाओं के साथ अश्लील गलौच किया। ज्ञात हो कि खरखरी के सभी महिला समूह के द्वारा ग्राम में बैठक रख कर ग्राम में शराब बंदी करने का निर्णय लिया गया है। महिलाओं ने बताया कि शराब बंदी के निर्णय के बावजूद ग्राम के एक व्यक्ति वकिल जाल एवं उनके परिवार वालो के द्वारा खुलेआम शराब बिक्री किया जा रहा था, जिसे देखते हुए महिला समूह के द्वारा उसे मना किया गया, लेकिन वह अश्लील गाली गलौच करने लगा। इस पर लगभग 50 महिलाओं ने सिंघोड़ा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही इसकी प्रतिलिपि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली, पुलिस अधीक्ष महासमुंद तथा कलेक्टर को भी दी गई है।

























