चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों को माह भर बाद भी नही मिला है मानदेय

कर्मचारियों को है मानदेय का इंतजार
काकाखबरीलाल,सरायपाली । विगत कई महीनों तक चुनाव कार्य में व्यस्त रहकर चुनाव सम्पन्न कराने वाले कर्मचारियों को अभी तक मानदेय राशि नही मिली है. चुनाव कार्य में लगे कर्मचारी गण एक दूसरे से तथा अपने उच्च अधिकारियों से राशि जमा के बारे में जानकारी ले रहे हैं. बताया जाता है कि समीप के जिलों में कर्मचारियों को मानदेय राशि मिल चुका है लेकिन महासमुंद जिले में अभी तक न मिलने से कर्मचारी गण भी हतप्रभ हैं. जानकारी के मुताबिक पूर्व चुनावों में जो भी अधिकारी कर्मचारी चुनाव कार्य में लगे रहते थे उन्हें कार्यस्थल पर ही मानदेय राशि का नगद भुगतान हो जाता था. इस वर्ष से यह राशि संबंधित कर्मचारियों क े खाते में जमा होगी. परंतु 20 नवम्बर को चुनाव सम्पन्न होने के बाद भी अभी तक मानदेय राशि अप्राप्त है.
बताया जाता है कि चुनाव कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी अपना खाता नंबर व अन्य जानकारियां चुनाव प्रशिक्षण के दौरान ही पहले से जमा कर चुके हैं. दरअसल कर्मचारियों को चुनाव कार्य में जाने के लिए इस वर्ष स्वयं का खर्च करना पड़ा है. विधानसभा निवार्चन हेतु सरायपाली एवं महासमुंद दो केन्द्रों में चुनाव सामग्री वितरण किया गया था. जबकि जमा महासमुंद में ही हुआ. महासमुंद आने-जाने के लिए तो शासन की ओर से वाहन व्यवस्था की गई थी लेकिन इसके बाद भोजन नाश्ते एवं अन्य खर्च स्वयं को करना पड़ा है. सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक मतदान केंद्रो में मध्यान्ह भोजन संचालन समिति को भोजन व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया था. लेकिन अधिकांश जगहों में मतदान कर्मियों को ही भोजन बनाने वाले रसोईयों को भी पारिश्रमिक देना पड़ा. निर्वाचन जैसे कार्य में लगे होने के बावजूद भी मानदेय राशि में इतना अधिक विलम्ब होने से तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं.

























