सरायपाली
फसल की तैयारी में जुटे किसान


सरायपाली (काकाखबरीलाल). क्षेत्र में धान की कटाई के बाद किसान इस समय गर्मी के फसल के तैयारी में जुटे हुए हैं. आस पास के अनेक गाँव में इस समय टेक्टर के माध्यम से फसल की तैयारी करते देखा जा सकता है. किसानों के द्वारा अनेक प्रकार के धान के प्रजाति के किस्मों को लगाया जा रहा है, जिसकी तैयारी जोरों से चल रहा है. साथ ही अनेक खेतों में सब्जी भी लगाया जा रहा है.
AD#1

























