महासमुंदपिथौरा

जिले के ग्राम किशनपुर में युवा हथिनी मिली मृत अवस्था में, क्षेत्र में मची सनसनी

नंदकिशोर अग्रवाल/पिथौरा नगर/काकाखबरीलाल. नगर से मात्र 6 किलोमीटर दूर ग्राम किसनपुर के पास एक बांध के नीचे मूंगफल्ली के खेत मे सुबह एक जंगली मादा हाथी मृत पाया गया।प्रथम दृष्टया हाथी की मौत करंट लगने से हुई बताई जा रही है ।बहरहाल वन विभाग की टीम आला अफसरों के साथ घटनास्थल पर पहुँच चुकी है और घटना की स्थल का मुवायना कर ग्रामीणों से जानकारी जुटा रहे हैं। इसके पहले प्रदेश में लगातार करंट से हाथियों की मौत हुई है.
ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की प्रातः कुछ ग्रामीण ग्राम किशनपुर के समीप स्थित एक बांध में ग्रामीण दैनिक क्रिया हेतु गए तब वे बांध के पास एक विशालकाय मादा हाथी को मृत देख चौंक गए। हाथी के मरने की खबर जब ग्राम पहुची तब देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय रेंजर यू एस बसन्त घटना स्थल रवाना हो गए है।
श्री बसन्त ने इस प्रतिनिधि को बताया कि कल रात हाथियों का लोकेशन गिरना जंगल में था। रात में ही हाथी जंगलो से होते हुए किशनपुर ग्राम के पास स्थित बांध तक जा पहुचे।वहाँ से एक हाथी की मौत की खबर आ रही है।हाथी की मौत शायद विद्युत करंट से हुई है। बहरहाल घटना का कारण एवम समय जांच के बाद ही पता चल पाएगा। मृत मादा हाथी को देखने से पता चला कि मादा हाथी गर्भवती है। तमाम अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच चुके थे। तथा वह पर डॉग स्क्वायड तथा पोस्टमार्टम हेतु डॉक्टर के आने का इंतजार हो रहा था। अधिकारियों का कहना था कि सारी बात पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। बहरहाल देखना होगा कि अपराधी की कि गिरफ्तारी कब होती है तथा मादा हाथी की मौत किन परिस्थितियों के चलते हुई।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!