सरायपाली : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहदा में समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यालय में युवा एवं इको क्लब का किया गया गठन

शपथ ग्रहण समारोह एवं शिक्षक दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहदा में समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यालय में युवा एवं इको क्लब का गठन किया गया इसके तहत लोकतांत्रिक पद्धति से विद्यालय में सांसद एवं विद्यालय प्रधानमंत्री का निर्वाचन किया गया उसके पश्चात विद्यालय प्रधानमंत्री के परामर्श से विद्यालय मंत्री मंडल का गठन किया गया साथ ही साथ विद्यालय प्रतिनिधि एवं कक्षा नायक का चयन बहुमत के आधार पर हुआ समस्त विद्यालय मंत्रिमंडल के पदाधिकारी आज दिनांक 4 दिसंबर 2021 को शपथ ग्रहण समारोह एवं शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि श्री गाडा रायसाहू अध्यक्षता श्री टी सी पटेल अन्य अतिथि गण श्री पीला दाऊ यादव श्री कृष्णा कुमार पटेल एवं समन्वयक अनिल पटेल व्याख्याता गढ़ श्री के साहू, एम आर पटेल, के एस पटेल, बीएल यादव एच, आर चौधरी ,डॉक्टर सी.चौधरी ,जी डी पटेल ,हरिहर चौधरी की उपस्थिति में आयोजन किया गया विद्यालय के प्रधानमंत्री रोहित पटेल एवं समस्ता मंत्रिमंडल विद्यालय के कक्षा नायक सभी पदाधिकारी को गाढ़ा राय साहू एवं टी सी पटेल के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया विद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी के द्वारा 5 सितंबर को रविवार होने के कारण शिक्षक दिवस समारोह के उपलक्ष में विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान किया गया























