छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने युवकों की बेदम मारपीट, एसडीओपी बोले-अकेला सिपाही भला क्या कर लेता?

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस के सामने ही लड़कों की पिटाई कर दी गई है। बताया गया कि कुछ लोग खाना खाने के लिए यहां एक ढाबे में पहुंचे थे। इस दौरान उनका विवाद पहले से ढाबे में मौजूद लड़कों से हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में भयंकर मारपीट हुई है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग कार के अंदर बैठे लोगों को पहले कार के अंदर, फिर कार से निकालकर पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामला जिले के कटघोरा थाना के चंदरपुर गांव का है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह वीडियो रविवार रात का है। जहां कुछ लोग चंदरपुर गांव स्थित एक ढाबे में खाना खाने पहुंचे थे। सभी खाना खा ही रहे थे कि सामने की तरफ बैठे कुछ लोगों ने कमेंट पास कर दिया। जिससे दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। पता चला कि बहस शुरू होने के बाद आस-पास के लोगों ने मामला किसी तरह से शांत करा लिया और खाना खाने लगे थे।

इसके बाद दूसरा पक्ष खाना खाकर ढाबे के सामने रखी कार में जाकर बैठ गया। इतने में ही आरोपी वहां पहुंच गए, उनके हाथ में बड़ी-बड़ी लाठियां थीं। आरोपियों ने इन्हीं लाठियों से दूसरे पक्ष के लोगों को जमकर पीटा। वहां पर पहले से ही डायल 112 का एक सिपाही मौजूद था। इसके बावजूद उसने रोकने का प्रयास नहीं किया। आरोपी सिपाही के सामने ही दूसरे पक्षों पर लाठी-डंडे बरसाते रहे। इधर, इस मामले को लेकर कटघोरा SDOP ईश्वर त्रिवेदी ने बताया की दोनों पक्षों पर हमने केस दर्ज किया है। सूचना पर डायल 112 पहुंची थी। डायल 112 की ही टीम ने मारपीट को रुकवाने के बाद थाने में घटना की सूचना दी थी। जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है। SDOP ने बताया कि, चुंकि घटनास्थल पर सिर्फ एक सिपाही मौजूद था और बदमाशों की संख्या अधिक थी। इसलिए सिपाही मारपीट को नहीं रुकवा पाया। हम मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने अभी इस मामले में किसी भी आरोपियों का नाम नहीं बताया है। एसडीओपी का कहना है कि जांच के बाद ही किसी का नाम बताया जा सकेगा।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!