महासमुंद: बेरोजगार युवाओं के लिए बेहतरीन मौका आज जॉब फेयर का आयोजन

महासमुंद( काकाखबरीलाल).जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र महासमुंद द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज 14 दिसंबर 2023 को हाउसिंग बोर्ड, अटल विहार कालोनी, रोजगार कार्यालय परिसर महासमुंद में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर का आयोजन किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक मुथूट माइक्रो फाइनेंस रायपुर एवं ब्लूचिप जॉब्स प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा एचआर मैनेजर (महिला), एकाउंटेंट, आईटी मैनेजर, मैनेजर (पर्चेस), मैनेजर (स्टोर), सेक्रेटरी, केमिस्ट, रेसेपिस्ट टेक्नीशियन, सेल्स गर्ल, एचआर एग्जीक्यूटिव, एमआईसी एग्जीक्यूटिव, सोशल मीडिया एक्सपर्ट, वेब डेवलपर एवं ऑफिस बॉय के 01-01 पद, सुपरवाईजर और डेवलपिंग बॉय के 02- 02 पद, इलेक्ट्रीशियन, फिटर टेक्नीशियन एवं वेल्डर टेक्नीशियन के 03-03 पद, टेलीकॉलर, सेल्स ऑफिसर, रिलेशनशिप सेल्स मैनेजर एवं बीसीएम मैनेजर के 05- 05 पद, हेल्पर के 20 पद तथा रिलेशनशिप ऑफिसर के 30 पदों पर 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, एमबीए, बीसीए एवं बीटेक कम्प्यूटर उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती वेतनमान 8 हजार से 25 हजार रूपए प्रतिमाह की दर पर की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं।