महासुमंद
तुमगांव:बरामदे में रखा बाईक ले उडे़ चोर


तुमगांव (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में रामकुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं0 02 भोरिंग में रहता । बीए की पढाई किया है, । दिनांक 26.05.2024 को खाना खाकर अपने मोटर सायल पैसन प्रो क्रं0 CG06G0207 घर के बाहर बरामदे में रखा था और रात्रि करीब 11.00 बजे सो गया कि रात्रि करीब 03.30 बजे बाथरूम जाने के लिए उठा तो देखा कि मोटर सायकल नहीं था जिसे आस पास पता तलाश किये पता नहीं चला । किसी अज्ञात चोर द्वारा मोटर सायकल पैसन प्रो क्रं0 CG06G0207 जिसका इंजन नंबर H10ENCHL52563 चेचिस नंबर MBLHA10AWCHL91604 पुरानी इस्तेमाली कीमती करीब 7,000/- को चोरी कर ले गया है पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है 
AD#1























