सरायपाली: सिर पर ईट से हमला मामला दर्ज


सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र बलौदा में सुरेन्द्र नंद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम भुथिया निवासी है रोजी मजदूरी कर के जीवन यापन करता है दिनांक 12/12/2023 के लगभग 12:00-01:00 बजे (दोपहर) के मध्य में डीपापारा से बस्ती अंदर आ रहा था गांव के ही पंकज यादव और नयन नंद किसी बात को लेकर आपस में तु-तु मैं-मैं गाली गलौच होते बस्ती अंदर आ रहे थे गाली-गलौच होने में मना किया तब पंकज यादव द्वारा तु मना करनें वाला कौन होता है अश्लील गाली गलौच कर के नयन नंद को जान समेत मार दुंगा कहकर बीच गली में परसराम घर के सामनें में ही पंकज यादव नयन नंद को जान मारनें की नियत से नयन नंद के सिर में ईंट से मार दिया जिससे नयन नंद रोड़ में गिर कर बेहोश हो गया और नयन नंद के नाक तथा मुंह से खून निकलनें लगा तब पंकज यादव नयन नंद की मृत्यु हो गया सोचकर नयन नंद को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने 294-IPC, 307-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























