सरायपाली

सरायपाली: भागवत गीता कार्यक्रम देखने गये युवक की बाईक पार

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र सिघोडा में नरेन्द्र चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम परसकोल थाना सिंघोडा जिला महासमुंद का निवासी है कि दिनांक 28/11/2023 को गांव के निलेन्द्र पटेल द्वारा भागवत गीता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसे देखने के लिए अपने मोटर हीरो एच एफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GC 8024 से दोपहर मे गया था तथा अपनी मोटर सायकल को दुकान के सामने रोड मे खडा किया था जो कार्यक्रम देखकर लगभग शाम के 06-07 बजे वापस आकर देखा तो मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GC 8024 जिसका इंजन नंबर HA11EJF9A55324 चेचिस नंबर MBLHA11ALF9A54705 उस जगह पर नही था आसपास पता तलाश किये जो नही मिला जिसका आज दिनांक तक पता किये नही मिला जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है। पुलिस ने379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!