सेवा समर्पण यात्रा : शिक्षक सभ्य समाज का निर्माण करते हैं : सम्पत

सेवा समर्पण यात्रा के दौरान शिक्षको एवं मेधावी छात्रों का किया सम्मान
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित सेवा समर्पण यात्रा 1 जुलाई को गढ़फुलझर के श्रीश्रीश्री रणेश्वर रामचंडी मंदिर से प्रारंभ होकर बसना विधानसभा के सैकड़ो गांव भ्रमण कर यात्रा आज ग्राम आर.बी.चिप, पतेरापाली एवं छुवालीपतेरा में सेवा और सम्मान के कार्यक्रम को वृहत रुप में मनाया गया,
यात्रा के दौरान नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक सम्पत अग्रवाल का ग्रामीणों ने किया आत्मीय स्वागत
गांव के मेधावी बच्चे जो आपने पूर्व कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए है, एवं खेल स्पर्धा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया. इस अवसर पर सम्पत अग्रवाल ने उपस्थित बच्चो को कहा कि शिक्षा वो यंत्र है, जो हमारे जीवन की सभी चुनौतियों और खुशियों के बारे में हमारे सभी संदेहों और डर को मिटाने में मदद करती है। ये वो यंत्र है जो हमें खुश और शान्तिप्रिय बनाने के साथ ही बेहतर सभ्य और संस्कारित और सभ्य इंसान बनाता है। हमारे गुरु हमारे लिए भगवान के समान है, जो शैक्षिक संस्थानों के माध्यम से हमें अच्छे स्तर की शिक्षा प्रदान करने में हमारी सहायता करते हैं। वो हमें सब कुछ सिखाने और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए अपने सबसे अच्छे प्रयास करते हैं। हमारे शिक्षक हमारे जीवन से अंधकार, भय, सभी संदेहों को मिटाने और इस बड़े संसार में खूबसूरत भविष्य बनाने में मदद करने के लिए आते हैं।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से संत श्री काली दास महाराज जी, जिलामहामंत्री अन्य पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ श्री जितेंद्र कश्यप जी, सरपंच श्री मोहनलाल पंडा जी, सोसायटी अध्यक्ष सोनसाय प्रधान जी, उपसरपंच श्री अभिमन्यु पटेल जी, श्री कुलेश पंडा जी, डॉ. जोशी जी, सत्यवान प्रधान जी, श्री रेशम भोई जी, श्री मनकू भोई जी के सहित बड़ी तादात में लोग शामिल हुए।
























