नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से जन सेवा सदैव चलता रहेगा : सम्पत

जनता का आभार जताते हुए सम्पत ने कहा कर्मयोगी कार्यकर्ता ही हमारी शक्ति है
काकाखबरीलाल,बसना। नीलांचल सेवा समिति के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक सम्पत अग्रवाल ने कहा कर्मयोगी कार्यकर्ता ही हमारी शक्ति है, जो पराक्रम के साथ मैदान में डटा रहा। भले ही हमें पराजय हासिल हुई है लेकिन हम जनता का दिल जीतने में सफल हुए हैं और 50000 से अधित वोट प्राप्त हुए, रविवार को दोपहर 2 बजे मंगल भवन बसना में आयोजित आभार बैठक में श्री अग्रवाल ने कहा निश्चित ही हम जन भावनाओं के मुताबिक बसना के विकास के लिए कार्य करने में सफल रहे हैं और हमें बिना रूके बसना के विकास के लिए हर मोर्चे पर जुटे रहना होगा। उन्होंने कहा जिस तरह विगत 16 जनवरी से नीलांचल सेवा समिति के गठन के पश्चात क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर बसना विधानसभा के जनताओं को लाभ पहुचाया गया है, जगन्नाथ महाप्रभु की आराधना कर उनकी कृपा से नामयज्ञ कीर्तन के माध्यम से गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, खिलाड़ियो के लिए क्रिकेट, कबड्डी, बॉलीबॉल टूना मेन्ट आयोजित कर उनकी प्रतिभा को उभरना और राष्ट्रीय स्तर के लिए प्रोत्साहित करना।

इसी तरह नीलांचल सेवा समिति के हजारो सदस्य अपने स्तर पर गांव के लोगो की सेवा सदैव करते रहेंगे। जैसे प्रत्येक माह अपने गांव के मंदिर में महाआरती कर गांव के विकास में चर्चा, केंद्र एवं राज्य सरकार के योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुचाना, मृत्यु के पश्चात क्रियाकर्म हेतु सहयोग करना, कन्या विवाह में शासन के योजनाओं से लाभान्वित करना, गांव में कीर्तन मंडलियों के लिए रंगमंच निर्माण करवाना, समिति के माध्यम से क्षेत्र में कार्य योजना बना कर बेरोजगार युवक और युवतियो को रोजगार दिलवाना,

आभार व्यक्त के पश्चात कार्यकर्ताओं ने भी सभा मे अपनी बात रही, श्री अग्रवाल जगन्नाथ महाप्रभु पूरी से आये प्रसाद को वितरण कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया,
























