सरायपाली: चिरायु टीम की पहल से बालिका के चेहरे पर मुस्कान

स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना अंतर्गत चिरायु दल कार्यरत है |
चिरायु दल द्वारा सुनने से लेकर के 18 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है एवं गंभीर रूप से ग्रसित बच्चों का निशुल्क इलाज करवाया जाता है | इसी तारतम में सरायपाली विकास खंड के ग्राम छिबर्रा के 4 वर्षीय बालिका गरिमा सेठ पिता चित्रसेन सेठ जो की हृदय की बीमारी जिसे टॉफ कहा जाता है से 3 वर्षों से पीड़ित थी|
इस बीमारी की वजह से बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक विकास रुक गया था| चिरायु दल के द्वारा इस बच्चे को चिन्हांकित कर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रायपुर ले जाया गया | रायपुर के एसएमसी हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा बच्चे के हृदय का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया | ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में टॉफ का ऑपरेशन नहीं हो पता है फिर भी एस एम सी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा सफलतापूर्वक बच्चे के हृदय का ऑपरेशन किया गया वर्तमान में बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ है |
परिवार जनों ने अस्पताल प्रशासन का आभार जताया| खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एच एल जांगड़े के निर्देशन में चिरायु दल के आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश सिंग, डॉ. अनुपा दास, डॉ. जनक जेरी, फार्मासिस्ट उमेश डड़सेना, भीष्म प्रताप राणा, एएनएम देवकी पटेल सुनीता साव लैब टेक्नीशियन परमेश्वर सेन एवं उसत पटेल का विशेष योगदान रहा |
























