छत्तीसगढ़
खल्लारी: डण्डे से मारपीट मामला दर्ज

खल्लारी. आरक्षी केद्र में विशाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कन्हारपुरी का निवासी है। खेती किसानी का काम करता है एवं कक्षा 12वीं का अध्ययनरत छात्र है । दिनांक 10.11.2023 को रात्री करीबन 11 बजे खेत देख कर वापस अपने घर आ रहा था की शीतला माता मंदिर ग्राम कन्हारपुरी के पास पहुंचा था की गांव का मनोज भारद्वाज पुरानी रंजीश को लेकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ में रखे डण्डे से मारपीट करने से दाहिना कंधा, दाहिना जांघ में चोंट लगकर दर्द हो रहा है।
गाली गलौच मारपीट करते गांव के नोहर बांधे, विकाश जांगडे देखे सुने व बीच बचाव किये है। अश्लील गाली गलौच करने से बहुत बुरा लगा पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1























