सरायपाली: स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली
सरायपाली : डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा में डॉ. मालती तिवारी ( रासेयो जिला संगठक महासमुंद) के मार्ग दर्शन में रासेयो इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कमला बाई दीवान के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत विविध गतिविधियां करायी जा रही है जिसके अंतर्गत ग्राम – बलौदा में 16 अक्टूबर को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीण जन को मतदान हेतु प्रेरित किया गया . रैली में मतदाता जागरूकता नारे के माध्यम से लोगों को अपील की गई कि वे बिना किसी लालच या प्रलोभन में आये अपने मताधिकार का प्रयोग करें . सभी कार्यो को छोड़ मतदान को प्राथमिकता दें. इस कार्यक्रम में प्राचार्य अनिता पटेल व महाविद्यालय के प्राध्यापक गण जितेन्द्र कुमार पटेल, गजानंद नायक , किरण कुमारी रमेश पटेल ,अंजेला लकड़ा , माधुरी प्रधान, ऋतुराज भोई एवं छात्र छात्राएं भी सम्मिलित हुए.