सरायपाली

सरायपाली: विद्यालयों में श्रमदान महाभियान चलाया गया

 

सरायपाली (काकाखबरीलाल).भारत सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशन में शासकीय ,अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं में स्वच्छता ही सेवा एवं श्रमदान का कार्यक्रम बृहद स्तर पर किया गया।

 

1 अक्टूबर को बीईओ प्रकाश चंद्र मांझी एवं बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में विकासखंड में संचालित सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं ,एसएमसी सदस्य ,एसएमडीसी सदस्य, आंगनबाड़ी केंद्र ,अधीनस्थ कर्मचारी, जनप्रतिनिधि,एनसीसी, स्काउट- गाइड, रेडक्रास, इको क्लब, यूथ क्लब आदि के विद्यार्थियों एवं जन समुदाय के सहयोग से अपने विद्यालय परिसर एवं आस-पास के स्थलों का साफ – सफाई कर राष्ट्रीय महाभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा एवं श्रमदान का उद्देश्य लोगों में अपने-अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का दायित्व की भावना उत्पन्न कर स्वच्छता संदेश दिया गया, स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और इसे हम बचपन से सीखते आ रहे हैं उम्र के साथ हमारी आदतों में भी बदलाव होनी चाहिए ठीक उसी प्रकार हमें साफ – सफाई की ओर अधिक ध्यान देना चाहिए। स्वच्छता को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है ,सबसे पहले अपने घर में स्वच्छता के साथ-साथ अपने आस-पड़ोस एवं सार्वजनिक स्थलों में भी साफ- सफाई की आवश्यकता है। विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता के स्लोगन, नारों की गुंज से जन समुदाय को जागरूक किया । सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए संकल्पित होने सबको स्वच्छता शपथ दिलाई गई।नियोजित समय अनुसार इस अभियान में झाडू, फावड़ा,बाल्टी ,डस्टबिन लेकर साफ – सफाई अभियान में प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!