
शुकदेव वैष्णव,काकाखबरीलाल/महासमुन्द/ खल्लारी: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहगांव बागबाहरा में ग्रीन डे सेलेब्रेशन कार्यक्रम के तहत शाला प्रबंधन समिति के सरंक्षक व समाजसेवी कोमलचंद साहू ने विद्यालय को गमलायुक्त पौधों का वितरण किया तथा ग्रामवासियों व विद्यायलीन बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया । साथ ही विद्यालय परिसर में लगभग तीन सौ फलदार छायादार पौधों का रोपण किया गया। ग्रीन डे सेलेब्रेशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोमलचंद साहू ने कहा कि हमे पेड़ पौधों को लगाकर पर्यावरण को हरा भरा बनाना चाहिये। जिससे हमारा विद्यालय व गांव प्रदूषण रहित रहे।
गमलायुक्त सभी पौधों में टहनी, पुष्प, छोटे – बड़े पत्ते विद्यमान रहते हैं। सभी एक साथ रहते हुए पौधों के विकास में सहयोग करते हैं। हमें भी पौधों से प्रेरणा लेनी चाहिए। पौधारोपण को महान कार्य बताते हुए बच्चों से कहा कि आप में जो भी ऊर्जा है, उसे सकारात्मक रूप में खर्च करें। प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने से मानव सभ्यता संकट में पड़ जाएगी। ग्रामवासियों ने छात्रों को अपनी ऊर्जा पहचानने एवं उसके अनुरूप कार्य करने का आह्वान करते हुए पौधा वितरण कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शाला के सेवानिवृत्त प्रधानपाठक राजेन्द्र होता ने बच्चों से पुस्तक एवं पौधों से प्रेम करने का आग्रह किया। कहा कि यह दोनों आगे चलकर सुखद अनुभूति देते हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामता डे ने किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच चेतन साहू उपसरपंच रेवाराम साहू, देवनाथ साहू, मेघराज साहू, प्रधान पाठक पुरुषोत्तम डड़सेना, शिक्षक वासुदेव भाले हेमलाल साहू, मनोज साहू, रामता डे, उमेश साहू, पदमा ध्रुव, अखिलेश दीवान, भेखु ध्रुव, भागीरथी दीवान, ठाकुरराम दीवान, घनश्याम सेन, गणेश दास मानिकपुरी, माधव साहू, खोजराम साहू, परस बांधे आदि उपस्थित हुए|

























