महासमुंद

महासमुंद के नवपदस्थ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने किया पदभार ग्रहण, जिले को लेकर कही ये बातें-

रामकुमार नायक,काकाखबरीलाल(महासमुंद)।जिले के नव पदस्थ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने आज शाम महासमुंद जिले के कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने यहां पूर्व में पदस्थ कलेक्टर सुनील कुमार जैन से जिले के कलेक्टर का प्रभार प्राप्त किया।

श्री कार्तिकेय गोयल ‌राज्य शासन के स्थानांतरण आदेश से बलौदाबाजार से महासमुंद जिले के कलेक्टर नियुक्त किए गए हैं।

इसके पूर्व नवपदस्थ कलेक्टर ने अपने कक्ष में उपस्थित सभी प्रशासनिक और जिला स्तरीय अधिकारियों से क्रमबद्ध उनका परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से उनके विभागीय कामकाज की संक्षिप्त जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।इस अवसर पर इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय सहित अन्य प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महासमुंद जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने काकाखबरीलाल डॉट कॉम से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में चल रहे अच्छे कामों को आगे बढ़ाने की हमेशा प्रयासरत रहूंगा, साथ ही महिलाओं और बच्चों को सुपोषित और ज्यादा बेहतर बनाने विशेष ध्यान दिया जाएगा, वैश्विक महामारी कोविड के संक्रमण से स्वास्थ्य अमले को सुदृढ़ बनाने का हरदम प्रयास किया जाएगा, एवं उनकी मदद कैसे कर सकते है इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

AD#1

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!