
सरायपाली@काकाखबरीलाल। क्षेत्र के भारती हॉस्पिटल एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है यहां वर्तमान में भारती हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना से अलग कर दिया है लेकिन मरीजों को झूठ बोलकर यहां आयुष्मान योजना संचालित है कहकर मरीजों को इलाज के लिए बुलाया जा रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आयुष्मान के नाम पर मरीज बुला के पैसे वसूल इलाज करने की संभावना भी जताई जा रही है…! जबकि वर्तमान में वहां आयुष्मान संबंधित कोई भी योजना शुरू नहीं हुई है आपको बता दें कि भारती हॉस्पिटल सराईपाली को आयुष्मान योजना से अलग किये एक साल हो गया है इससे पहले भी दो बार इस संस्था पर योजना में धांधली के चले विभाग ने कार्यवाही करते हुए अलग कर दिया था.
भारती हॉस्पिटल सराईपाली वर्षों तक चला बिना लायसेंस के
जिले का चर्चित भारती हॉस्पिटल फिर से सुर्खियों में है, सूत्रों से ज्ञात हुआ कि भारती हॉस्पिटल में फिर से आयुष्मान योजना लागू हो गया है और मरीज भर्ती किये जा रहे हैं, इसकी जानकारी जब हमारे संवाददाता को हुई तो उनके द्वारा हॉस्पिटल के रिसेप्शन के फोन नंबर 8120226666 पे कॉल कर के पूछताछ की गई फिर वहां के स्टाफ ने जानकारी देते हुए बताया कि भारती हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना लागू हो गई है। मरीज भर्ती किये जा रहे हैं, जिसके बाद इस बात की पुष्टि करने के लिए जिले के आयुष्मान योजना प्रबंधक श्री धुरंधर जी से बात करने पर उन्होंने इस बात से साफ इंकार किया कि भारती हॉस्पिटल को आयुष्मान योजना से जोड़ा गया है, ज्ञात रहे ये हॉस्पिटल इस प्रकार के क्रियाकलापों के लिए प्रसिद्ध रहा है इसके ऊपर कि बार कार्यवाही भी हो गई है, एवम वर्तमान में हॉस्पिटल की इस कृत्य की संचालक स्वास्थ्य सेवायो से पुनः शिकायत की कर रही है।

























