सरायपाली : टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 23 अक्टूबर से

सरायपाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम बानीपाली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23/10/2022 दिन रविवार से रखा गया है,जिसमें ग्रामीण टीम सादर आमंत्रित है।
प्रथम पुरुस्कार : 20000
द्वतीय पुरस्कार: 10000
तृतीय पुरूस्कार: 5000
चतुर्थ पुरुस्कार: 3000
प्रवेश शुल्क: 1500
*नियम एवं शर्तें -*
1) विवाद की स्थिति में अंपायर एवं समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
2) इस प्रतियोगिता में एक ही गांव के खिलाड़ी खेल सकते हैं।
3) मैच के दौरान पता चलता है कि खिलाड़ी दुसरे गांव का है, उस दौरान उस टीम को पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा ।
4) सभी खिलाड़ी अपना अपना आधार कार्ड साथ लायेंगे।
5) इस प्रतियोगिता में केवल 32 टीमों के मध्य खेला जाना है।
6) खिलाड़ी बंधु कृपया करके समय का विशेष ध्यान देंगे।
7) इस प्रतियोगिता में अपने टीम का जगह सुनिश्चित करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पे 500 रु फोन पे करना अनिवार्य है।
8) इस प्रतियोगिता में शहरी टीम भाग नहीं ले सकते।
9) जर्क बॉल मान्य होगा।
10) मैच के दौरान खिलाड़ी को चोट लगने पर खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार रहेगें ।
फोन पे नंबर:
1) कमल – 6264005705
2) कमलेश -7999691568
3) हुसन – 6268964445
संपर्क सूत्र:
कमलेश पटेल – 7999691568
हुसन -6268964445
मनी – 8103245247
देव – 79746 34396
कमल – 6264005705
रुखमन – 6261813460
विनीत:
समस्त ग्रामवासी बानीपाली(अमरकोट)