सरायपाली : अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में गौचरण सिदार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम आंवलाचक्का का निवासी हैं। मजदुरी का काम करता हैं। दिनांक 22/06/2023 के शाम लगभग 06:00 बजे पुत्र जितेन्द्र सिदार उम्र 18 वर्ष नहाने जा रहा हूं कहकर अपने मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक CG 06 GK 1565 लेकर घर से निकला था रात को लगभग 08 बजे बारिश हो रही थी तब तक वापस नहीं आया तो फोन से पुछा तो पानी छोडने पर आउंगा, लेकिन रात भर वापस नहीं आया अगले दिन सुबह लगभग 06:00 बजे गांव का शंकर बताया कि पुत्र रोड किनारे गिरा पडा है तब जाकर देखा कि गांव के रोड के किनारे पुत्र जितेन्द्र गिरा हुआ था उसके सिर में चोट लगा था उसकी मृत्यु हो गई थी पास में ही मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हालत में गिरा हुआ था कोई अज्ञात वाहन पुत्र के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है जिससे उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























