सरायपाली

सरायपाली : शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन लेने वाले हितग्राहियों को ई केवाईसी करवाना अनिवार्य

सरायपाली (काकाखबरीलाल). शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन लेने वाले हितग्राहियों को ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है। इसके लिए 30 जून तक का समय निर्धारित किया गया है। लेकिन इन सबके बीच सबसे अधिक समस्या फिंगर प्रिंट मैच को लेकर हो रही है। कई लोगों का फिंगर प्रिंट मैच नहीं होने के कारण केवायसी करने में भी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। हालांकि इस समस्या के चलते लोगों को आधार सेंटर में जाकर फिंगर प्रिंट अपडेट करवाने की सलाह दी जा रही है।
वर्तमान में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशनकार्ड धारी हितग्राहियों का केवायसी किया जा रहा है। आगामी 30 जून तक सभी हितग्राहियों को केवायसी कराना है। केवायसी के दौरान फिंगर प्रिंट को लेकर समस्याएं देखी जा रही है। छोटे बच्चों का और 60 वर्ष से अधिक उम्र के कई लोगों का फिंगर प्रिंट मशीन में मैच नहीं हो रहा है, जिन्हें आधार सेंटर सेंटर जाकर पुन: फिंगर प्रिंट अपडेट करवाने की सलाह दी जा रही है। वहीं दूसरी ओर समिति कर्मचारी हड़ताल पर हैं जिसके कारण कई राशन दुकान भी बंद हैं। महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा संचालित राशन दुकान ही खुले हैं। ऐसी स्थिति में केवायसी करवाना भी हितग्राहियों के लिए चुनौती बन गया है। यदि जल्द ही हड़ताल समाप्त नहीं होती है तो 30 जून तक केवायसी करवाने को लेकर हितग्राहियों में चिंता देखी जा रही है। इसके अलावा कई लोग गांवो से बाहर काम पर भी गए हुए हैं, लेकिन उनका राशनकार्ड गांव में है, जिससे परिवार के अन्य सदस्य राशन ले रहे हैं। बाहर रहने की स्थिति में उनका केवायसी कैसे होगा इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है। हितग्राहियों में यह भी चर्चा हो रही है कि यदि आधार के कारण केवायसी नहीं हो पाता है तो जुलाई माह से राशन मिलना बंद हो जाएगा। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए केवायसी हेतु भी तिथि आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
फिंगर प्रिंट मैच होने पर होगा डाटा अपलोड
ई-पॉस मशीन में सभी सदस्यों का आधार कार्ड नंबर प्रविष्ट किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक सदस्यों का फिंगर प्रिंट भी लिया जा रहा है। दोनों डाटा फीड होने के बाद ही मशीन में जानकारी अपलोड होगी। यदि मशीन में डाटा अपलोड नहीं होगा तो 30 जून के बाद खाद्यान्न लेने में परेशानी आ सकती है। हालांकि स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।
फिंगर प्रिंट मैच नहीं होने वाली हितग्राहियों की बन रही है सूची
जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी हितग्राहियों को ईकेवायसी करवाना अनिवार्य है। हालांकि 7 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का फिंगर प्रिंट अधिकतर मैच नहीं होता, ऐसी स्थिति में उनका नाम रजिस्टर में नोट किया जा रहा है। अंत में इसकी समीक्षा की जाएगी और शासन के निर्देशानुसार आगे कार्य किया जाएगा।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!