बकाया राशि की वसूली हेतु विशेष अभियान

सरायपाली( काकाखबरीलाल).एस पी डी सी एल सरायपाली संभाग के अंतर्गत विद्युत देयकों की बकाया राशि में असीमित वृद्धि एवं विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा आदतन देयकों के भुगतान न करने की टेंडेंसी को देखते हुए बकाया राशि की वसूली हेतु विशेष अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। विद्युत विभाग से मिली जानकारी अनुसार इस अभियान के तहत सरायपाली शहर में 6 टीमों द्वारा अभियान प्रारंभ किया गया। देयकों के भुगतान के अभाव में कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही से उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। इस भीषण गर्मी में बगैर बिजली की कल्पना से ही विच्छेदन हेतु सीढ़ी लगाते ही 21 लोगों ने तत्काल बिल का संपूर्ण भुगतान 3.86 लाख रूपये कर दिया। वहीं 24 उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदित किए गए, जो भुगतान अथवा किस्त की सुविधा हेतु कार्यालय के चक्कर काटते देखे गए। बकाया राशि में वृद्धि न हो इसलिए 1000 रू से अधित बकाया राशि वाले सभी बकायादारों के विद्युत कनेक्शन लगातार काटे जाने का निर्णय लिया गया है। बकायादारों की अत्यधिक संख्या होने के कारण रायपुर एवं महासमुंद की भी कुछ टीमें इस अभियान में शामिल होंगी। यह अभियान सतत सरायपाली, बसना शहर एवं ग्रामीण अंचल में चलाया जाएगा। विद्युत विभाग द्वारा सभी उपभोक्ताओं को इस प्रचंड गर्मी में असुविधा से बचने के लिए तत्काल देयक का भुगतान कर रसीद अपने परिसर में रखने की अपील की गई है

























