सरायपाली

सरायपाली :छात्राओं को साइकिल का किया वितरण

शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल मोहदा में नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 9 वीं की छात्राओं को शाला विकास समिति एवं सरपंच के आतिथ्य में साइकिल का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीआर साहू (अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि गंगाधर भारद्वाज (सरपंच), खीरकुमार पटेल, पीलादाऊ यादव और अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य टीसी पटेल के आतिथ्य में प्रदान किया गया। इसमें कक्षा 9वीं की 35 बालिकाओं को साइकिल प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि और अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में अध्यापन कार्य पूरी लगन और मेहनत से करने को कहा और विद्यालय व गांव का नाम रोशन करने प्रेरित किया गया। संस्था के प्राचार्य टीसी पटेल ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की उपलब्धि को बताया एवं विद्यालय की समस्या मुख्य मांग शिक्षको की कमी व रोड की कमी को अतिथियों को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में बालिकाओं के पालक सम्मिलित बंदोबस्त राणा, सुमंत साहू, मोहरसाय राणा, सादराम पटेल, जोहन साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मालिक राम पटेल ने की। इस अवसर पर के साहू, एमआर पटेल, बीएल यादव, एचआर चौधरी, बीएल पटेल, डीपी चौहान, वीपी गुप्ता, डीएल पटेल, एस यादव, वीडी टिकुलिया, जीएस चौहान, हरिहर चौधरी शामिल हुए।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!