सरायपाली: दो माह का नही मिला राशन …. एसडीएम से शिकायत

सरायपाली ( काकाखबरीलाल).शासन के द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन कार्ड धारी हितग्राहियों को प्रतिमाह राशन दिया जाता है, लेकिन कई दुकानों के सेल्समैनों के द्वारा हितग्राहियों को समय पर राशन नहीं देने की शिकायतें सामने आ रही हैं। कहीं-कहीं तो दो माह का राशन ही नहीं दिया गया है। ताजा मामला ग्राम बहेरापाली में देखा गया, जहाँ सेल्समैन के द्वारा हितग्राहियों को बीते दा माह के राशन का वितरण ही नहीं किया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से करते हुए उचित जाँच व कार्यवाही करने की मांग की है। ग्राम बहेरापाली के राशन कार्डधारी हितग्राहियों परमानंद पटेल, गोपबंधु पटेल, गौरीलाल साहू, गजानंद श्रीवास, शिवराम नायक, प्रेमबंधु, मोहितराम, लक्ष्मीकांत पटेल, मूलचंद पटेल, अलेखराम, तीजो मति, जलकुंवर, मंगलीबाई, सुकवारा, जमुना, देवमोती, फिरतीन, सेतबाई, सुकमोती, फूलबाई, केचराबाई आदि कई लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर राशन न मिलने की शिकायत करते हुए कहा कि ग्राम बहेरापाली के सेल्समेन हेमंत यादव के द्वारा पिछले 2 माह के राशन सामग्री का वितरण नहीं किया गया है, जबकि सभी हितग्राहियों का फिंगरप्रिंट ले लिया गया है। उन्होंने इसकी शिकायत करते हुए जाँच एवं उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हेमंत रमेश नंदनवार ने कहा कि इस मामले की जांच हेतु खाद्य अधिकारी को निर्देश दे दिया गया है। यदि सेल्समैन पर लगाये गए आरोप सही पाए जाते हैं. तो उसके खिलाफ कार्यवाही जरुर होगी।

























