महासमुंद : बाईक की ठोकर से युवक को लगी चोट

महासमुंद. आरक्षी केन्द्र में प्रीतम राम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम गुंडरदेही थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का रहने वाला है , खेती किसानी का काम करता है , दिनांक 30.11.2022 को वह अपनी मोटर साकयल प्लेटिना क्रमांक CG06D 5869 से वह एवं किशन यादव के साथ वन विघालय की ओर से महासमुन्द आ रहे थे गाडी को वह स्वयं चला रहा था किशन यादव पिछे सिट कर बैठा साहू समाज भवन के सामने BTI रोड महासमुन्द थे कि पिछे से आ रही हिरो होण्डा प्लेजर क्रमांक CG04DK 0455 का चालक अपने मोटर साकल को तेज रुफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर उनके मोटर सायकल को ठोरक मारकर एक्सीडेंट कर भाग गया। एक्सीडेन्ट से उनके दाहिने हाथ के कोहनी एवं दाहिने जांघ में चोट आकर दर्द हो रहा है। किशन यादव के दोनों पैर के घुटने में चोटे आयी है। घटना को अखिलेश जैन निवासी महासमुन्द देखे है। पुलिस ने 337-IPC, 279-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.





















