सरायपाली: एक्टीवा सवार को कार ने मारी ठोकर सिर व सीने में आई चोट

सरायपाली(काकाखबरीलाल ). आरक्षी केंद्र में नरसिंह प्रसाद अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह झिलमिला सरायपाली में रहता हैं । बेस्ट कंप्यूटर सेंटर सरायपाली का संचालक है । दिनांक 23.02.2023 को वह अपने होण्डा एक्टीवा क्रमांक CG 06GX 7683 में सरायपाली से पिता रामभगत अग्रवाल को पीछे बैठाकर घर जा रहा था करीबन 09:20 बजे जैसे ही रेस्ट हाउस के सामने पहुंचा था पीछे से कार क्रमांक OD 17Q 9703 का चालक अपने कार को तेज रप्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्टीवा को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट के बाद कार चालक अपनी कार को लेकर उडीसा तरफ भाग गया। एक्सीडेंट करने से एक्टीवा सहित वह रोड में गिर गये। एक्सीडेंट होने से उनकी कमर में तथा पिता रामभगत अग्रवाल के सिर एवं सीना में चोटें आयी। एक्सीडेंट से होण्डा एक्टीवा क्रमांक CG 06GX 7683 क्षतिग्रस्त हो गया पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
























