सरायपाली : सूने मकान में चोरों ने बोला धावा कीमती सामान की चोरी

सरायपाली (काकाखबरीलाल). वार्ड क्रमांक 6 दल्ला परिसर के मकान मालिक ने अपने मकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी मुबी दल्ला ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रायपुर में बिजनेस का काम करता है, और वह 3 महिने पहले मकान में रहने के लिए नगर पालिका के अधिकारी को दिया था। जिसमें अपने परिवार के साथ रहता था। उनके चले जाने के बाद से मकान पूर्ण रूप से खाली होने पर बंद करके रायपुर रह रहे है।
समय-समय पर सरायपाली में मकान को देखने आते है। विगत दिनों जब प्रार्थी आकर मकान को देखकर ताला लगाकर गया था उसके बाद 31 जनवरी को पुनः अपने घर को देखने आया तो पता चला कि उनके घर में लगे ताला को कोई अज्ञात चोर तोड़कर अंदर प्रवेश कर सामानों की चोरी कर लिया है। प्रार्थी द्वारा अपने मकान में रखे सामानों की खोजबीन किया तो उनके घर में लगे एक हिटैची कंपनी का एसी, एक पुरानी एलटेक लिंगिंग म्युजिक सिस्टम तथा एक काम्पेक कंपनी का
मानीटर, सीपीयु, एक पुरानी विडियोकान कंपनी का 32 इंच टीवी, एक पुरानी टीवी एलजी कंपनी का एक सुपर स्पेलेडर मोटर सायकल के सामने का चक्का व अन्य छोटे खड़ी एवं क मोबाइल कीमती करीबन 35,000 रुपए नहीं था । उक्त वस्तुओं को य कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी ने अज्ञात चोर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए थाने में रिपोर्ट उ दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध दर्ज किया है।

























