महासमुंद : पीकप के ठोकर से युवक को लगी चोट
महासमुंद( काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में पंकज मंडल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम घोडारी थाना व जिला महासमुन्द का निवासी है , पत्थर खादान में मुंशी का काम करता है । कि दिनांक 25.01.23 को वह महासमुन्द काम से आया था कि फोन से उनके भाई प्रकाश मंडल ने बताया कि पिता जी बच्चे को लेने के लिये नदी मोड प्राईमरी स्कूल घोडारी अपने स्कूटी क्र0 CG 04 MM 0873 से जा रहे थे कि दोपहर करीब 03.50 बजे एनएच 53 रोड मुढैना मोड घोडारी के पास पहुचे थे कि पिछे से आ रही पीकअप क्र0 CG 04 NG 3342 का चालक लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया है । तब वह तत्काल मोटर सायकल से मौका पहुचा, वहा उनके पिता जी निरंजन मंडल रोड में गिरा पडा था, उनके भाई भी वही पर था, एक्सीडेन्ट करने वाली पीकअप क्र0 CG 04 NG 3342 वही पर खडी थी। बाद डायल 112 में पिता जी को लेकर प्राईवेट अस्पताल अकाल पुरख महासमुन्द गये। एक्सीडेन्ट से उनके पिता जी के सिर, चेहरा, मुह, कमर व पसली में चोट लगी है, भर्ती कराकर ईलाज कराये। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.