पिथौरा: उधारी के रकम को लेकर मारपीट मामला दर्ज

पिथौरा (काकाखबरीलाल ). आरक्षी केंद्र में तोमेश सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड 09 महलपारा पिथौरा में रहता है रोजी मजदूरी का काम करता है कक्षा दसवी तक पढा लिखा है दिनांक 18.01.23 को करीब दोपहर 03 बजे वह मोहल्ला के संजय सिन्हा को करीब 03 माह पूर्व उधारी में दिये रकम 1000 रूपये को मांगने पर संजय सिन्हा एवं संतोष सिन्हा दोनों भाई मिलकर गंदी गंदी गाली गालौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किया मारपीट करने से मुंह के पास चोंट लगा है घटना की जानकारी सुनकर उनके पत्नि श्रीमती गंगा सिन्हा बीच बचाव करने आई तो उसके साथ भी मारपीट कर गंदी गंदी गाली गालौच कर एवं जान से मारने की धमकी देने लगा घटना को मोहल्ला के कुमारी साहू, सीता बरिहा व अन्य लोग देखे व सुने है पुलिस ने506-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.