
बसना थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 नायक पारा निवासी एक महिला द्वारा उसके घर का फोटो कुछ लोगों द्वारा खींचने और भाग जाने से परिवार में भय उत्पन्न होने की शिकायत थाना में दर्ज करवाई गई है। मिली जानकारी अनुसार चतुरी डिकी लाल नंद प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चौहान सेना ने थाना प्रभारी बसना को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि वह अपने परिवार के साथ वार्ड क्रमांक 4 नयापारा में निवास करती है। 4 जनवरी को दोपहर लगभग 1:30 बजे वे अपने स्कूल में थी एवं उनकी देवरानी घर पर थी, तभी दो अनजान व्यक्ति उनके घर के सामने दुपहिया वाहन में आए और उनके घर का फोटो खींच कर चले गए, जो कि उनके सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अचानक हुई इस घटना से परिवार के लोग भयमीत हैं और उन्हें जान का खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने आवेदन देकर थाना प्रभारी से संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने एवं परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

























