बसना :पुरानी बातों को लेकर डंडे से हमला युवक बेहोश
बसना ( काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में डालिम खुंटे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पिलवापाली का निवासी है खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 02.01.2023 के रात्री 10.00 बजे वह खाना खाकर घर से तालाब खेत तरफ जाने के लिये निकला था अपने कोठार के पास पहुंचा था कि पीछे से उनके छोटा भाई परखित खुंटे आकर पुरानी घरेलू बातों को लेकर गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ में रखे डण्डा से उनके सिर में मारकर चोट पहुंचाया और जान से मारने की धमकी दिया सिर में चोट लगने से वह बेहोश होकर नीचे जमीन पर गिर गया। दूसरे दिन जब मुझे होश आया तब वह महासमुन्द सरकारी अस्पताल में भर्ती था घटना के बाद परिवार वाले ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किये थे। जिला अस्पताल महासमुन्द से रिफर करने पर परिवार वाले मेकाहारा अस्पताल रायपुर में भर्ती कराये थे । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.