छत्तीसगढ़बड़ी खबर

संजीवनी एवं महतारी कर्मचारियों के हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई.

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: 16 जुलाई 2018 से संजीवनी 108 एवं महतारी 102 के कर्मचारियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य सेवा पूरे महासमुंद जिले के साथ साथ पूरे छत्तीसगढ़ में चरमरा गई है।
लेकिन शासन एवं gvk कंपनी कहती है कि स्वास्थ्य सेवा किसी भी प्रकार से प्रभावित नही हुई है।

हड़ताल के इन चंद दिनों में नौसिखिये चालक की वजह से महासमुंद जिले के 7 एम्बुलेन्स 108 में केवल चार 108 ही चल रही है।तीन 108 नैसिखिये की वजह से बीमार पड़ी हुई है।
आज बागबाहरा 108 गाड़ी का फ्रंट ग्लास टूट गया है, दरवाजा को रस्सी बांध कर चलाया जा रहा है।
कोमाखान की 108 पिथौरा में, पिथौरा की 108 को बसना में चलाया जा रहा है जबकि सराईपाली 108 एवम बसना 108 रायपुर गैरेज में 12 दिन से ज्यादा हो गया।
इसी प्रकार पूरे छत्तीसगढ़ का हाल है।

महासमुन्द जिले की 102 महतारी जो धडल्ले से प्राईवेट हास्पीटल लेके जाती हुईं ।

जानकारी अनुसार बताया कि ये विगत 4 दिनों से सभी कर्मचारी अपने परिवार के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल होते है।आगे शासन यदि हमारी मांगो को अनदेखा करती है तो 14 तारिक हो हमारे संघ के जितने भी महिला कर्मचारी है वे सामूहिक मुंडन करवाएंगे। और हमारी मांगो पर कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो जितने भी 17 राज्यो में 108- 102 GVK द्वारा चलाई जा रही है उन सभी जगहों पर सेवा बाधित कर दी जाएगी, हमे पूरे 17 राज्यो का समर्थन है एवं राष्ट्रीय यूनियन जीवन रक्षक एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सैनी एवं उनकी पूरी टीम, हरियाणा राज्य के प्रांताध्यक्ष, भी रायपुर हमारे हड़ताल को समर्थन देने पहुचे थे अगर हमारी मांगे पूरी नही होती है तो सभी राज्य की एम्बुलेन्स सेवाएं डप्प हो जाएगी। इसकी पूर्ण जवाब दारी शासन एवं GVK कंपनी की होगी।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!