DRDO में निकली भर्ती

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में अपरेंटिसशिप करने का मौका है. संगठन के अंतर्गत काम करने वाले सेंटर फॉर हाई एनर्जी सिस्टम्स एंड साइंसेज (CHESS), हैदराबाद में ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप की भर्ती निकली है. यह अपरेंटिसशिप एक साल के लिए होगी. इसके लिए आवेदन भर्ती विज्ञापन जारी होने से 21 दिन तक किया जा सकता है. ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन क्वॉलिफाइंग एग्जाम में मिले मार्क्स (परसेंटेज) के या इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा.
डीआरडीओ के सेंटर फॉर हाई एनर्जी सिस्टम्स एंड साइंसेज (CHESS) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रेजुएट/टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप के लिए कुल 125 वैकेंसी है.
अपरेंटिसशिप के लिए योग्यता
ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप- उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग के संबंधित ब्रांच में बीई/बीटेक किया होना चाहिए.
टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप- उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग के सबंधित ब्रांच में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
अपरेंटिसशिप जॉब में सैलरी
ग्रेजुएट अपरेंटिस को हर महीने 9000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा. जबकि टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप के लिए हर महीने 8000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा.
कैसे करना है अपरेंटिसशिप के लिए आवेदन
-ग्रेजुएट अपरेंटिस (बी.ई./बी.टेक) और टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप (डिप्लोमा) के लिए उम्मीदवारों सबसे पहले NATS 2.0 पोर्टल https://nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है.
– अब डीआरडीओ की वेबसाइट https://drdo.gov.in/drdo/ पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें. इसके बाद इसे भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ hrd.chess@gov.in पर मेल करना है.

























