
रिपोर्ट – संतोष गुप्ता पिथौरा
काकाखबरीलाल पिथौरा – शिक्षा कर्मी संघ का ब्लाक स्तरीय चुनाव आज शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया । चुनाव में कुल 1124 मत प्राप्त हुये ।
पिथौरा विकासखंड अंतर्गत चुनाव के लिये 4 वुथ केंद्र बनाये गये थे । जिसके अंतर्गत भुरकोनि , पिथौरा , सांकरा , पिरदा शामिल थे । ब्लॉक अध्यक्ष केलिये 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिनमें महेंद्र चौधरी 713 , द्वारिका पटेल 219 , अजय नायक 166 अजय दुबे 19 मत प्राप्त किये 7 मत निरस्त पाये गये । सर्वाधिक मत महेंद्र चौधरी ने प्राप्त किये जो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 494 मतों से विजयी घोषित हुये । आज शाम को महेंद्र चौधरी के विजय होने की घोषणा शिक्षाकर्मी के जिला अध्यक्ष नारायण चौधरी ने किये साथ ही गोपनीयता की शपथ भी दिलाई ।