सरायपाली :बबुल पेड के नीचे जुआ खेलते जुआरी धरे गए

सरायपाली( काकाखबरीलाल). पुलिस को दिनांक 12.12.2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि इस्लाम मोहल्ला सरायपाली में बबुल पेड के नीचे कुछ लोग रूपये पैसों को हारजीत का दांव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर पुलिस की टीम मुखबिर के बताये स्थान जाकर तस्दीक किया गया। जहां कुछ व्यक्ति रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी 1. शायबान बेग पिता रहमान बेग उम्र 53 साल , 2. संजय यादव पिता राजु यादव उम्र 32 वर्ष, 3. अमजद खान पिता मोहम्मद खान उम्र 35 वर्ष, 4. बद्रीप्रसाद साहू पिता महेत्तर साहू उम्र 45 वर्ष सभी साकिनान इस्लाम मोहल्ला सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 के पास एवं फड़ से संयुक्त रूप से कुल जुमला 1070 रूपये, 52 पत्ती ताश के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने 13-LHY के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























