सरायपाली :प्रशिक्षण शिविर से शिक्षक की बाईक चोरी

संकुल स्रोत केंद्र में विगत 17 से 20 नवंबर तक चार दिवसीय समावेशी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पहुंचे एक शिक्षक की मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दी।
ऋषि कुमार साहू पलसापाली नवागढ़ ने थाना में शिकायत की है कि प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिवस 20 नवंबर को सुबह 10 अपनी मोटरसाइकिल सीजी 06 जीएफ 1905 बीआरसी भवन के सामने रखकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। कुछ समय पश्चात बाहर निकले तो देखा कि मोटरसाइकिल उक्त स्थान पर नहीं थी। जबकि, मोटरसाइकिल में रखा हेलमेट वहीं था। काफी खोजबीन करने के बावजूद भी मोटरसाइकिल नहीं दिखने पर उनके द्वारा थाना में शिकायत की गई। मोटरसाइकिल चोरी होने के पीछे अहाता का अभाव भी माना जा रहा है। बीआरसी भवन में पूर्ण अहाता नहीं है। इसके चलते बाहरी व्यक्तियों का हमेशा आना-जाना लगा रहता है और बीआरसी परिसर में भी अनावश्यक लोग पहुंच जाते हैं। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, एसडीएम ऑफिस के समीप दिनदहाड़े मोटरसाइकिल की चोरी और किसी भी ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है।
























