सरायपाली : महाविद्यालय में यूनिसेफ का पांच संकल्प कार्यक्रम का आयोजन

सरायपाली । स्व राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य इकाई के कार्यक्रम अधिकारी यूके बरिहा, महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी तारा पटेल एवं यूनिसेफ के डीएमसी तेजराम सारथी के द्वारा पांच संकल्प के बारे में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। यह पांच संकल्प स्वस्थ किशोरावस्था, प्रसव पूर्व संपूर्ण जांच व संस्थागत प्रसव, एनीमिया मुक्ति, स्तनपान को बढ़ावा देना और संपूर्ण पोषण विविधता का संकल्प है। डीएमसी ने पांच संकल्प स्वस्थ आज और कल कार्यक्रम के अंतर्गत गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य, पोषण एवं अन्य सेवाओं का लोगों तक पहुंच हो इस पर अपना विचार व्यक्त किया। पांच संकल्प को आधार बनाकर दृष्टिकोण बदलने कौशल एवं पर्यवेक्षण के स्तर में गुणात्मक वृद्धि होगी, जिससे सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार के माध्यम से होगा।
महासमुंद जिला यूनिसेफ के इस
कार्यक्रम में चिन्हित किया गया है, जिससे कि स्वस्थ किशोर को सुरक्षित करने के लिए कार्य योजना के आधार पर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है। जिले के युवाओं में एनीमिया की कमी एक बड़ी समस्या है, बालिकाओं और युवाओं में यह समस्या देखी जा रही है। उम्र के हिसाब से पोषण आहार एवं वजन में गिरावट आ रही है। स्काउट एवं गाइड के पूर्व जिला सचिव एवं राज्य सदस्य शैलेंद्र नायक ने स्काउटिंग के माध्यम से युवाओं को आगे आने के लिए अपील की तथा अपने जीवन में अनुशासन का पालन करने के लिए प्रेरित किया। स्काउटिंग सेवा भाव एवं देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित करता है, जिससे युवाओं में सकारात्मक सोच का विकास होता है। जीवन में अनुशासन के आधार पर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है इसके लिए खानपान एवं जीवन शैली में पोषण का बड़ा महत्व है। स्काउट एवं गाइड के विकासखंड सचिव हेमंत चौधरी ने
महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्काउटिंग के बारे में बताए, साहसिक शिविर तृतीय सोपान एवं अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा जीवन में अनुशासन का पालन करते हुए एक का श्रेष्ठ नागरिक बनने का आह्वान किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा का समाधान प्राप्त किए। विद्यार्थियों ने यूनिसेफ के किए जा रहे पांच संकल्प सूत्र में कार्य करने के लिए 1 अपनी वचनबद्धता दोहराए। जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के द्वारा जो भी दायित्व का निर्वहन करने के लिए कहा जाएगा। विद्यार्थी उसको पूरा करने के लिए अपनी सहमति प्रदान किए। संचालन कार्यक्रम अधिकारी यूके बरिहा एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी तारा पटेल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवकगण कविता पटेल, अमृत सिदार, राहुल चैहान, हेमकुमारी पटेल, प्रीति भोई, शुभम पंडा, अंकित नंदे मौजूद रहे।

























