सरायपाली :हर्राटारडीपा पारा के पास बाईक की ठोकर से युवक के पैर में लगी चोट

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में बासुदेव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम हर्राटार में रहता है । मजदुरी का काम करता है दिनांक 05/11/2022 को किराना सामान खरीदने के लिये घर से अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 04 CN 4587 में सरायपाली के लिये निकला था कि घर से कुछ दुर पर ही हर्राटारडीपा पारा से 100 बिस्तर अस्पताल जाने के रास्ता के बीच मोड के पास में विपरित दिशा से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GG 2131 का चालक युधिष्ठिर यादव द्वारा अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उनके सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट करने से उनके दाहिने पैर, दाहिना गाल, गला ,बांये आंख में चोट लगा है। एक्सीडेंट के बाद शासकीय अस्पताल सरायपाली में प्राथमिक ईलाज कराया CHC सरायपाली के डाक्टर साहब द्वारा रिफर करने से रामकृष्ण अस्पताल रायपुर में ईलाज करवाया है । पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.


























