सरायपाली:अंगना म शिक्षा पढ़ाई तिहार हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार विकासखण्ड सरायपाली के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाशचंद मांझी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री देवनारायण दीवान, विकासखण्ड स्तोत्र समन्वयक श्री सतीश स्वरूप पटेल, एवं अंगना म शिक्षा की ब्लाक नोडल श्रीमती निरुपमा देवता के कुशल मार्गदर्शन में प्रारंभिक शिक्षा को सुदृढ़ करने हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे योजना अंगना म शिक्षा”के तहत “पढ़ाई तिहार ‘ कार्यक्रम का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया।यह आयोजन नवप्रवेशी बच्चों के लिए किया जाता है, विद्यालयीन शिक्षा के पूर्व घर पर ही सीखने की आदत विकसित करने तथा शिक्षा में माताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
“अंगना म शिक्षा”के अंतर्गत पढ़ाई तिहार कार्यक्रम नन्हें बच्चों की शिक्षा को सुदृढ़ आयाम प्रदान कर रही है जो उन्हें आत्मविश्वास और मजबूत आधार प्रदान कर रहा है, इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन में एपीसी श्रीमती सम्पा बोस मैम,जिला नोडल श्रीमती भारती सोनी मैम के साथ शिक्षा विभाग के समस्त उच्चाधिकारियों का सतत् मार्गदर्शन प्राप्त हुआ

























