सरायपाली : अर्जुण्डा मोड़ के पास विपरित दिशा से आ रहे बाईक ने मारी ठोकर युवक अस्पताल में भर्ती

प्रेमसागर भोई ने सरायपाली आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भंवरपूर मे रहता है रोजी मजदूरी का काम करता है दिनांक 06.05.2022 को अपने पिताजी जगन्नाथ सोनी के मोटर सायकल प्लेटिना क्र. CG06GP 7141 से काम करने ग्राम घसेन उड़िसा सेप्टिक गड्ढा खोदने गया था। शाम को सेप्टिक गड्ढा खोदकर जगन्नाथ सोनी के साथ वापस घर भंवरपुर आ रहा था कि शाम 07 बजे के आसपास ग्राम अर्जुण्डा मोड़ के पास पहुंचा था कि विपरित दिशा से आ रहे मोटर सायकल सुपर स्प्लेंडर क्र. CG06GQ 8832 का चालक अपने मोटर सायकल को काफी तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जगन्नाथ सोनी के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट होने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तथा मोटर सायकल चालक जगन्नाथ सोनी व मोटर सायकल के पीछे बैठे मेरे पिताजी अलेख भोई को काफी गंभीर चोट आया जिसे डायल 112 के माध्यम से शासकीय अस्पताल सरायपाली में ईलाज हेतु ले गया था। दाहीने पैर में गंभीर चोट होने से सरायपाली के डाक्टर द्वारा रिफर करने पर उसी दिन रात्रि को जांजगीर चांपा के नायक हास्पीटल ले जाकर भर्ती किये हैं। ईलाज चल रहा है। पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 279-IPC, 337-IPC का मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























