नौकरी-विज्ञापन

नौकरी :कोल इंडिया लिमिटेड में निकली भर्ती

कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने आईटीआई अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए भर्ती निकाली है। नोटिस के अनुसार, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में ट्रेड या आईटीआई अप्रेंटिसशिप की 900 वैकेंसी है। इसमें आईटीआई पास के लिए ट्रेड अप्रेंटिस की 840 जबकि फ्रेशर ट्रेड अप्रेंटिस की 60 वैकेंसी है।

खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 7 नवंबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 22 नवंबर 2022
वैकेंसी डिटेल्स

कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट-216 पद
फिटर-221 पद
इलेक्ट्रिशियन-228 पद
वेल्डर गैस एंड इलेक्ट्रिक-59 पद
वायरमैन-24 पद
सर्वेयर-9 पद
मैकेनिक डीजल-37
मैसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर)-5
ड्रॉफ्ट्समैन सिविल-12
मशीनिस्ट-13
टर्नर-11
पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक-5
सिक्योरिटी गार्ड- 60
योग्यता

सिक्योरिटी गार्ड- 10वीं पास।
अन्य- 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री।
आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 22 नवंबर 2022 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। एससी व एसटी को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की व ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी।

स्टाइपेंड

एक साल आईटीआई- 7700 रुपये प्रति माह
दो साल आईटीआई-8050 रुपये प्रति माह
फ्रेशर- 6000 रुपये प्रति माह
कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार www.apprenticeshipindia.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की वेबसाइट http://www.westerncoal.in/index1.php पर जाकर आवेदन करें।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!